पहले दिन से ही इन 7 महत्वतपूर्ण चीज़ो पर ध्यान दीजिये -
1.Niche Selection
बिना एक niche चुने हुए ब्लॉग शुरू करना बहुत घातक साबित हो सकता है। ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको एक अच्छी niche चुन्नी ही चुन्नी है।
2.Audience Building
पहले ही दिन से आपको ये समझना है की आपके जो पाठक बनेगें वो क्या चाहते हैं। उन्ही के मुताबिक आपको ब्लॉग लिखने हैं।
3.Revenue Building
एक ब्लॉगर के लिए पैसा कमाना ज़रूरी है लेकिन दिक्कत ये है की ज़ादातर लोग Ad Sense से ऊपर उठते ही नहीं। इसे होता ये है की बहुत से और मौके आप गवा देते हैं। मौके नहीं गवाने है बल्कि diversify करना। इसका मतलब है की एक ब्लॉग पर एक से ज़ादा revenue models होने चाइए।
4.Content Strategy
Content की एक रणनीति बनाइये ताकि आपको पता हो की हर महीने आप कितने और किन विषयों पे ब्लोग्स लिखेगें।
5. Google's Algo Updates
आपके लिए ये जानना बेहद ज़रूरी है की पिछले इतने वर्षो में ने कौन कौन से निकाले हैं। इन सब नीतियों का पालन हर समय करना है क्युकी आखिर कार ब्लोग्स जाएगें तो गूगल पर ही ना।
6. Adaptability to Newness
एक ब्लॉगर को बदलते समय के साथ खुद के लेखन के तरीके को audience के हिसाब से, google के हिसाब से और trends के हिसाब से बदलता रहना चाइए। अगर नहीं बदलेगें और अढ़ियाल रहेगें तो पीछे रह जाएगें।
7. Innovation
ब्लॉगर होने का मतलब ही है की आपको लगातार innovate करना है। अगर चाहते हैं की आपका ब्लॉग दुसरो की तुलना में एकदम हट के बने तो innovate तो करना ही पड़ेगा।
0 Comments