सिनेमा
अगर बात फिल्मों की करी जाए तो नेटफ्लिक्स के पास अंग्रेज़ी फिल्मों का अच्छा खासा संग्रह है जिसमें हॉलीवुड की हर तरह की से बढकर एक फिल्में है। इनके पास डाक्यूमेंट्री का भी अच्छा खासा संग्रह है। पर बात जब हिंदी सिनेमा की आती है तो अमेज़न प्राइम नेटफ्लिक्स को काफी पीछे छोड़ देता है। अमेज़न प्राइम पर हिंदी सिनेमा के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं जैसे कि तमिल, तेलुगु की भी नई से नई फिल्में देखने को मिलती है।
तो अगर आप अंग्रेज़ी फिल्मों के शौकीन है तो आपको नेटफ्लिक्स ज़्यादा पसंद आयेगा पर अगर आपको हिंदी फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए प्राइम विडियोज बेहतर विकल्प है।
टीवी और वेब सीरीज
टीवी सीरीज के मामले में भी नेटफ्लिक्स अमेज़न से आगे है, इनके पास अपनी खुदकी कुछ बेहतीन सीरीज है जैसे नर्कोस, स्ट्रेंजर थिंग्स, सैक्रेड गेम
इसके अलावा कुछ कमाल की टीवी सीरीज जैसे ब्रेकिंग बेड, ब्लैक मिरर, हाउस ऑफ कार्ड्स के राइट्स भी इन्हीं के पास है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि नेटफ्लिक्स के पास अच्छा कंटेंट काफी मात्रा में है।
अगर बात करे प्राइम विडियोज की तो यह भी धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इनके पास भी कुछ अच्छे टीवी शोज है जैसे सूट्स, मेंटलिस्ट और ओरिजिनल वेब सीरीज जैसे मिर्ज़ापुर, फैमिली मेन है।
अभी नेटफ्लिक्स और अमेज़न दोनों ही भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर एक से एक सीरीज बना रहे है क्युकी भारत ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का एक बड़ा बाज़ार बन कर उभर रहा है जिसपर दोनों ही अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहते है।
मासिक सब्सक्रिप्शन मूल्य
अगर सब्सक्रिप्शन की बात की जाए तो यहां अमेज़न बाज़ी मार लेता है। अमेज़न का 1 साल का सब्सक्रिप्शन 1000₹ का है तो यह आपको मासिक 85₹ में पड़ता है। पर नेटफ्लिक्स का मासिक सबसे सस्ता प्लान 200₹ का है जो कि सिर्फ मोबाइल पर चलता है। अगर आपको नेटफ्लिक्स अपने टीवी या लैपटॉप पर देखता है तो आपको इससे मंहगा प्लान लेना पड़ेगा जो की 500₹ का है। इसके अलावा अमेज़न आपको प्राइम अकाउंट से शॉपिंग करने की छूट भी देता है और अमेज़न की सेल में बाकी लोगों से पहले अच्छे डिस्काउंट पाने का मौका भी।
अगर ऊपर दिए गए विवरण को ध्यान में रखे तो परिणाम कुछ इस प्रकार है
१) हिंदी सिनेमा: अमेज़न प्राइम
२) अंग्रेज़ी सिनेमा: नेटफ्लिक्स
३) टीवी शोज: नेटफ्लिक्स
४) कम बजट वालो के लिए: अमेज़न प्राइम
अगर बात फिल्मों की करी जाए तो नेटफ्लिक्स के पास अंग्रेज़ी फिल्मों का अच्छा खासा संग्रह है जिसमें हॉलीवुड की हर तरह की से बढकर एक फिल्में है। इनके पास डाक्यूमेंट्री का भी अच्छा खासा संग्रह है। पर बात जब हिंदी सिनेमा की आती है तो अमेज़न प्राइम नेटफ्लिक्स को काफी पीछे छोड़ देता है। अमेज़न प्राइम पर हिंदी सिनेमा के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं जैसे कि तमिल, तेलुगु की भी नई से नई फिल्में देखने को मिलती है।
तो अगर आप अंग्रेज़ी फिल्मों के शौकीन है तो आपको नेटफ्लिक्स ज़्यादा पसंद आयेगा पर अगर आपको हिंदी फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए प्राइम विडियोज बेहतर विकल्प है।
टीवी और वेब सीरीज
टीवी सीरीज के मामले में भी नेटफ्लिक्स अमेज़न से आगे है, इनके पास अपनी खुदकी कुछ बेहतीन सीरीज है जैसे नर्कोस, स्ट्रेंजर थिंग्स, सैक्रेड गेम
इसके अलावा कुछ कमाल की टीवी सीरीज जैसे ब्रेकिंग बेड, ब्लैक मिरर, हाउस ऑफ कार्ड्स के राइट्स भी इन्हीं के पास है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि नेटफ्लिक्स के पास अच्छा कंटेंट काफी मात्रा में है।
अगर बात करे प्राइम विडियोज की तो यह भी धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इनके पास भी कुछ अच्छे टीवी शोज है जैसे सूट्स, मेंटलिस्ट और ओरिजिनल वेब सीरीज जैसे मिर्ज़ापुर, फैमिली मेन है।
अभी नेटफ्लिक्स और अमेज़न दोनों ही भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर एक से एक सीरीज बना रहे है क्युकी भारत ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का एक बड़ा बाज़ार बन कर उभर रहा है जिसपर दोनों ही अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहते है।
मासिक सब्सक्रिप्शन मूल्य
अगर सब्सक्रिप्शन की बात की जाए तो यहां अमेज़न बाज़ी मार लेता है। अमेज़न का 1 साल का सब्सक्रिप्शन 1000₹ का है तो यह आपको मासिक 85₹ में पड़ता है। पर नेटफ्लिक्स का मासिक सबसे सस्ता प्लान 200₹ का है जो कि सिर्फ मोबाइल पर चलता है। अगर आपको नेटफ्लिक्स अपने टीवी या लैपटॉप पर देखता है तो आपको इससे मंहगा प्लान लेना पड़ेगा जो की 500₹ का है। इसके अलावा अमेज़न आपको प्राइम अकाउंट से शॉपिंग करने की छूट भी देता है और अमेज़न की सेल में बाकी लोगों से पहले अच्छे डिस्काउंट पाने का मौका भी।
अगर ऊपर दिए गए विवरण को ध्यान में रखे तो परिणाम कुछ इस प्रकार है
१) हिंदी सिनेमा: अमेज़न प्राइम
२) अंग्रेज़ी सिनेमा: नेटफ्लिक्स
३) टीवी शोज: नेटफ्लिक्स
४) कम बजट वालो के लिए: अमेज़न प्राइम
1 Comments
woww nice information for Netflix or Amazon prime
ReplyDelete