जिसे 'डीपवेब' या डार्क वेब कहते हैं.
डीप वेब यानी इंटरनेट की इस काली दुनिया में कई ग़ैरकानूनी बाज़ार सजते हैं. कई ऐसी मादक, ख़तरनाक चीज़ें ख़रीदी-बेची जाती हैं, जिन्हें बेचना या ख़रीदना जुर्म माना जाता है.
पैसे की बजाय वर्चुअल मनी, बिटकॉइन से पेमेंट होता है.
ऐसी ही एक ऑनलाइन बाज़ार 'सिल्क रोड' को पिछले साल अमरीका की एफ़बीआई ने बंद करवाया था.
इन वेबसाइटों से खरीदारी करने पर पहचान छुपी रह जाती है, इसलिए आपराधिक गतिविधियों में इनका इस्तेमाल ज़्यादा होता रहा है.
'डीप वेब' कितना गहरा?
एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी मैकअफ़े की सार्क देशों की इकाई के प्रबंध निदेशक जगदीश महापात्रा ने बीबीसी को बताया कि डीप या डार्क वेब हमें सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले इंटरनेट से तीन गुना बड़ा हो सकता है.
उन्होंने कहा, "टॉर के ज़रिए डार्क वेब तक लोग पहुंचते हैं. इसे रक्षा सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाता था, लेकिन जैसा ज़्यादातर तक़नीकों के साथ होता है, इसे वो लोग भी इस्तेमाल करने लगे जिन्हें यहां नहीं होना चाहिए था. साइबर अपराधी तमाम ग़ैरकानूनी गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे."
सरकारी या ग़ैरसरकारी जासूसी, ड्रग्स बेचने से लेकर पॉर्न का कारोबार और मानव तस्करी तक, सब कुछ इंटरनेट की इस काली दुनिया में खुलेआम होता है.
काफ़ी समय तक इंटरनेट पर एफ़बीआई और डीप वेब संचालकों के बीच चोर-पुलिस के खेल के बाद बीते साल बंद किए गए 'सिल्क रोड' ने इस दुनिया की जो तस्वीर पेश की, वो कई विशेषज्ञों की सोच से ज़्यादा खतरनाक थी.
अपराधियों का 'आश्रय'
आमतौर पर सार्वजनिक इंटरनेट पर ग़ैरकानूनी काम करने वालों तक सुरक्षा एजेंसियां आसानी से पहुंच जाती हैं, लेकिन डीप वेब में साइबर अपराधी बड़े आराम से ग़ैरकानूनी गतिविधियां करते हैं, क्योंकि उनके पकड़े जाने का खतरा वहां कम होता है.
क़रीब दस साल पहले शुरू की गई यह सेवा अब अपराधियों के लिए सुरक्षित आश्रय बन गई है.
तकनीक़ी जगत के कई लोग इसे साइबर जगत का अंडरवर्ल्ड भी कहने लगे हैं.
जगदीश महापात्रा कहते हैं, "तकनीक कभी ग़लत नहीं होती है. ये इस पर निर्भर करता है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं. अगर इसे सुरक्षित बनाकर कानूनी रूप से इसका उपयोग किया जाता, तो ये एक उपयोगी सेवा साबित होती."
लेकिन इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि बैंकिंग और सुरक्षा से लेकर कई अहम जानकारियों से लैस इंटरनेट के लिए डीप वेब एक बड़ा ख़तरा बनकर उभरा है
डीप वेब यानी इंटरनेट की इस काली दुनिया में कई ग़ैरकानूनी बाज़ार सजते हैं. कई ऐसी मादक, ख़तरनाक चीज़ें ख़रीदी-बेची जाती हैं, जिन्हें बेचना या ख़रीदना जुर्म माना जाता है.
पैसे की बजाय वर्चुअल मनी, बिटकॉइन से पेमेंट होता है.
ऐसी ही एक ऑनलाइन बाज़ार 'सिल्क रोड' को पिछले साल अमरीका की एफ़बीआई ने बंद करवाया था.
इन वेबसाइटों से खरीदारी करने पर पहचान छुपी रह जाती है, इसलिए आपराधिक गतिविधियों में इनका इस्तेमाल ज़्यादा होता रहा है.
'डीप वेब' कितना गहरा?
एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी मैकअफ़े की सार्क देशों की इकाई के प्रबंध निदेशक जगदीश महापात्रा ने बीबीसी को बताया कि डीप या डार्क वेब हमें सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले इंटरनेट से तीन गुना बड़ा हो सकता है.
उन्होंने कहा, "टॉर के ज़रिए डार्क वेब तक लोग पहुंचते हैं. इसे रक्षा सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाता था, लेकिन जैसा ज़्यादातर तक़नीकों के साथ होता है, इसे वो लोग भी इस्तेमाल करने लगे जिन्हें यहां नहीं होना चाहिए था. साइबर अपराधी तमाम ग़ैरकानूनी गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे."
सरकारी या ग़ैरसरकारी जासूसी, ड्रग्स बेचने से लेकर पॉर्न का कारोबार और मानव तस्करी तक, सब कुछ इंटरनेट की इस काली दुनिया में खुलेआम होता है.
काफ़ी समय तक इंटरनेट पर एफ़बीआई और डीप वेब संचालकों के बीच चोर-पुलिस के खेल के बाद बीते साल बंद किए गए 'सिल्क रोड' ने इस दुनिया की जो तस्वीर पेश की, वो कई विशेषज्ञों की सोच से ज़्यादा खतरनाक थी.
अपराधियों का 'आश्रय'
आमतौर पर सार्वजनिक इंटरनेट पर ग़ैरकानूनी काम करने वालों तक सुरक्षा एजेंसियां आसानी से पहुंच जाती हैं, लेकिन डीप वेब में साइबर अपराधी बड़े आराम से ग़ैरकानूनी गतिविधियां करते हैं, क्योंकि उनके पकड़े जाने का खतरा वहां कम होता है.
क़रीब दस साल पहले शुरू की गई यह सेवा अब अपराधियों के लिए सुरक्षित आश्रय बन गई है.
तकनीक़ी जगत के कई लोग इसे साइबर जगत का अंडरवर्ल्ड भी कहने लगे हैं.
जगदीश महापात्रा कहते हैं, "तकनीक कभी ग़लत नहीं होती है. ये इस पर निर्भर करता है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं. अगर इसे सुरक्षित बनाकर कानूनी रूप से इसका उपयोग किया जाता, तो ये एक उपयोगी सेवा साबित होती."
लेकिन इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि बैंकिंग और सुरक्षा से लेकर कई अहम जानकारियों से लैस इंटरनेट के लिए डीप वेब एक बड़ा ख़तरा बनकर उभरा है
1 Comments
Bahut hi achhi jankari di hai aapne
ReplyDeletehttps://www.technicalrab.com/2020/04/airtel-customer-care.html?m=1