आप हमेशा मोबाइल का उपयोग करते है , बिना मोबाइल के आप की लाइफ को इमेजिन भी नहीं किया जा सकता . मोबाइल मैं सब से बड़ी प्रोब्लम हमेशा चार्जिंग किहि होती है . जब आप घर मैं होते हो , तब तोह आप घर पे चार्जिंग कर सकते हो , लेकिन जब आप बाहर होते हो , तब आप को फ़ोन को चार्जिंग करने मैं दिक्कत आती है . इसी लिए सरकार की तरफ से और बड़ी कंपनीज की तरफ से आप को कई जगहोँ पर चार्जिंग के सॉकेट्स दिए जाते है . वहा पे आप अपनें मोबाइल को “युएसबी” के साथ जोड़कर चार्जिंग कर सकते है . लेकिन कई बार ये खतरनाक भी हो सकता है .
जब भी आप किसी पब्लिक जगह पर अपने फ़ोन को चार्ज करते है , तोह आप के फोन का डेटा लीक होने की संभावना होती है ,
यानि की आप के फ़ोन के अंदर की इन्फॉर्मेशन चोरी हो सकती है . इसे जूस जैकिंग कहते है . जिस मैं की आपके मोबाइल से डेटा चुराया जाता है , ये तब होता है जब आप आपका फ़ोन किसी पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग के लिए लगाते हो , हालांकि सारी जगह पर ऐसा नहीं होता . सरकार की तरफ से या किसी प्राइवेट कंपनी की तरफ से आप को मोबाइल चार्जिंग के लिए सेवा दी जाती है . लेकिन अगर वहा पर किसी हैकर ने अपनीं मशीन लगा कर रखी है , तोह वह आसानी से आप के मोबाइल का डेटा चोरी कर सकता है . इसी लिए जब भी आप कभी बाहर मोबाइल को चार्जिंग के .इए लगायें , तब ये सावधानी से देखे की वहा पर कुछ और चीजें तोह नहीं है , और सिर्फ विश्वासु जगह से ही अपनें मोबाइल को चार्ज करे .
इस मैं होता ये की , अगर आप ने कहींपर फ़ोन को चार्जिंग के लिए लगाया , और अगर उस सॉकेट्स को किसी हैकर ने पहलें से ही हैक कर के रखा है , तोह वो हैकर बड़ी आराम से आप के फ़ोन का सारा डेटा कॉपी कर सकता है . वो ऐसा कर रहा ऐसी आप को भनक तक नहीं लगेंगी . उस के बाद वो उस डेटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है
इसे और एक तरीकें से भी रोका जा सकता है , बाजार मैं , या ऑनलाइन साइट्स पे एक ऐसा “यूएसबी कनेक्टर “ मिलता है ,ये एक छोटा डिवाइस होता है , जो की आप के फ़ोन का डेटा ट्रान्सफर नहीं होने देता . ये डिवाइस सिर्फ फ़ोन की चार्जिंग होने देता है , और डेटा की लेना और देना , दोनों पूरी तरह से बंद कर देता है . इसे आप के चार्जिंग वाले यूएसबी के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है. इसी की वजह से आप पब्लिक प्लेस पर भी आराम से बिना किसी टेंशन के फ़ोन को चार्जिंग कर सकते हो . ये भारत में ५०० से १००० रुपयों तक मिल जाता है . सुरक्षा के लिए आप इस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकतें हो .
अगर ये लेख आप को पसंद आया है , तोह इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे , ताकि उनतक भी ये जानकारी पहुंचे . ऐसे ही और लेख पढने के लिए हमे फॉलो करे , और जुड़े रहे हमारें साथ . धन्यवाद !!!
ARTICLE :MOHD SHOAIB
0 Comments