हम आज आपको स्मार्टफोन में लगे बेहतर कैमरे के बारे में बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से पहचान सकते हैं कि किसी स्मार्टफोन में कितना बेहतर कैमरा मिल रहा है। और वो कैमरा कैसी तस्वीर ले सकता है। आजकल सभी स्मार्टफोन में कंपनियां कैमरे को एक बड़ा मुद्दा मानती हैं तथा सभी कंपनियां अपने फोन में ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरे दे रही हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि कैमरे की पूरी अच्छी क्वालिटी मेगापिक्सल पर ही तय नहीं होती है बल्कि उसके और भी कई सारे अन्य फीचर्स हैं जिनसे कि आप समझ सकते कि कैमरा अच्छी तस्वीर लेगा या नही। तो चलीये हम आज आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अच्छी क्वालिटी कैमरे की पहचान कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
ऐसे करें कैमरे की पहचान:- यदि आप किसी फोन में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा देख लेते है तो आप सोचते है की इस फोन ल कैमरा बेहतरीन ढंग से काम करेगा। बल्कि आपको मेगापिक्सल के बजाय कैमरे के Aperture पर ध्यान दें। यह मेगापिक्सल से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है। यह जितना अधिक होगा, कैमरे का फोकस उतना कम होगा और कैमरे की क्वालिटी उतनी अच्छी होगी। जैसे कि 12 मेगापिक्सल के कैमरे में अगर f/2.2 Aperture है और 8 मेगापिक्सल के कैमरे में f/1.8 Aperture है तो 8 मेगापिक्सल वाले कैमरे से आप बहुत ही अच्छी और बेहतर तस्वीरें ले सकते है।
वही, उसके बाद कैमरे का सेंसर चेक करें। यह जितना बेहतर होगा उतनी ही अच्छी फोटो आएगी। सेंसर अच्छा होने से कम रोशनी में भी अच्छी फोटो आप आसानी से ले सकते है। उसके बाद आप यह भी ध्यान दें कि कैमरे में फ्लैश की सुविधा है या नहीं और फ्लैश कितना बेहतर है। फ्लैश का प्रयोग करके अंधेरे में भी अच्छी फोटो आसानी से ले सकते है। कैमरे में बर्स्ट फीचर भी चेक कर लें क्योंकि इससे फोटो क्लिक करते समय आपका हाथ अगर थोड़ा-बहुत गलती से हिल भी जाता है फोटो खराब होने की संभावना कम रहेगी।
ऐसे करें कैमरे की पहचान:- यदि आप किसी फोन में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा देख लेते है तो आप सोचते है की इस फोन ल कैमरा बेहतरीन ढंग से काम करेगा। बल्कि आपको मेगापिक्सल के बजाय कैमरे के Aperture पर ध्यान दें। यह मेगापिक्सल से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है। यह जितना अधिक होगा, कैमरे का फोकस उतना कम होगा और कैमरे की क्वालिटी उतनी अच्छी होगी। जैसे कि 12 मेगापिक्सल के कैमरे में अगर f/2.2 Aperture है और 8 मेगापिक्सल के कैमरे में f/1.8 Aperture है तो 8 मेगापिक्सल वाले कैमरे से आप बहुत ही अच्छी और बेहतर तस्वीरें ले सकते है।
वही, उसके बाद कैमरे का सेंसर चेक करें। यह जितना बेहतर होगा उतनी ही अच्छी फोटो आएगी। सेंसर अच्छा होने से कम रोशनी में भी अच्छी फोटो आप आसानी से ले सकते है। उसके बाद आप यह भी ध्यान दें कि कैमरे में फ्लैश की सुविधा है या नहीं और फ्लैश कितना बेहतर है। फ्लैश का प्रयोग करके अंधेरे में भी अच्छी फोटो आसानी से ले सकते है। कैमरे में बर्स्ट फीचर भी चेक कर लें क्योंकि इससे फोटो क्लिक करते समय आपका हाथ अगर थोड़ा-बहुत गलती से हिल भी जाता है फोटो खराब होने की संभावना कम रहेगी।
1 Comments
nice information for camera
ReplyDelete