स्मार्टफोन को अपनी बहुत सारी चीजे के लिए काम में लेना, मनोरंजन करना, टाइमपास , फोटो, वीडियो, और अब अपने टैलेंट को दिखाने का एक जरिया बना गया है। लेकिन उसके लिए कई सारी ऑनसाइट वेबसाइट की बुकमार्क्स और एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते है, पर यही चीज हमारे फोन को हैक करने का कारण बन जाते है।
जैसे कि सीरियल क्राइम होते थे अब सोशल और डिजिटल क्राइम हो रहे है, जिससे एक स्मार्टफोन के यूजर की डाटा को उसके फोन के किसी कोडिंग के जरिए से निकाल अपने गलत काम में इस्तेमाल करते है और इस बात की खबर खुद यूजर को पता नहीं चलता, तो जाने की किस तरह अपने फोन को हैक होने से बचाएं और और अपने डाटा को कैसे सुरक्षित रखे जो एक्सपर्ट की सलाह होती है।
सबसे पहले आपको अपने फोन को लेटेस्ट गूगल पैच देखना होगा, उसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर अपडेट सेक्शन में गूगल सिक्योरिटी पैच का बिल्ड होता है। अगर यह १ से २ महीने पुराने का अपडेट है तो फिर आपका फोन सेफ है।
जैसे कि सीरियल क्राइम होते थे अब सोशल और डिजिटल क्राइम हो रहे है, जिससे एक स्मार्टफोन के यूजर की डाटा को उसके फोन के किसी कोडिंग के जरिए से निकाल अपने गलत काम में इस्तेमाल करते है और इस बात की खबर खुद यूजर को पता नहीं चलता, तो जाने की किस तरह अपने फोन को हैक होने से बचाएं और और अपने डाटा को कैसे सुरक्षित रखे जो एक्सपर्ट की सलाह होती है।
- अगर आप एंड्रॉयड या आईफोन यूजर है तो अपने प्ले स्टोर को हमेशा अपडेटेड रखे ताकि पावर्ड कंपनी द्वारा लेटेस्ट रिलीज़ से अपडेटेड रहे।
- किसी भी अनाधिकृत वेबसाइट जो सिक्योर नहीं है, उस वेबसाइट में जाकर कभी भी एक्सप्लोर ना करे एवं किसी भी लिंक जो शेयर के लिए मिला है यूज कभी एक्सप्लोर ना करे।
- जो भी फेक ऐप्स या वेबसाइट्स होती है वो आपको सेल या लुभावने विज्ञापनों और ऑफर देते है तो खासकर जब वो पेज में जाने के लिए मोटिव करते है तो कभी भी उस पेज को एक्सेस ना करे।
- अपने फोन में कभी भी ट्रस्टेड और अच्छी रेटिंग्स वाले ऐप्स का ही इस्तेमाल करे।
- अब के लेटेस्ट स्मार्टफोन में एंटीवायरस बिल्ड होकर आ रहा है या फिर आप अपने फोन के क्लीनर ऐप को हमेशा एक्टिव रखे ताकि फोन से जुड़ी कोई वायरस संबंधित फाइल को डिटेक्ट कर सके।
ये कुछ टिप्स जिसे आज ही फॉलो कर अपने फोन को सिक्योर कर सकते है अगर पोस्ट पसंद आए तो लाइक और शेयर ज्यादा से ज्यादा करे। धन्यवाद।
2 Comments
woww nice information
ReplyDeleteGud information
ReplyDelete